विधानसभा चुनाव : छापेमारी तेज करे आबकारी विभाग
जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने किया आबकारी विभाग का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने सोमवार को आबकारी विभाग में निरीक्षण कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को चुनाव के समय अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि जनपद की सीमाओं पर आबकारी टीम तैनात की जाएंगी, जिससे वह नियमित रूप से वाहनों की चैकिंग कर सकेंगे।
सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगदंडे ने आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रमुख मार्ग कोटद्वार कोडिया चैक पोस्ट, देवप्रयाग, रामनगर- धुमाकोट सहित मार्गों पर आबकारी कर्मियों की तैनाती करना सुनिश्चित करें। कहा कि मुख्य प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाएं, जिससे नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जा सकेगी। उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि चैकिंग अभियान समय-समय पर करें। उन्होंने कहा कि आचार सहिंता का उलंघन न हो इसके लिए नियमित रूप से चैकिंग करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी छापेमारी अभियान चलाएं।