विस उपाध्यक्ष चौहान ने चौपाल लगा सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
अल्मोड़ा। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने लमगड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पलना के हरज्यू मंदिर में चौपाल लगाई और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। चौहान ने समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों से फोन पर भी वार्ता की और कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल-हर घर जल योजना के तहत प्रत्येक परविार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को सरकार ने योजना शुरू की है। जिस पर कार्य चल रहा है। जल्द ही सभी लोगों को पेयजल कनेक्शन मिल सकेंगे। ग्रामीणों ने पेयजल, बिजली, रास्ते समेत अन्य समस्याएं उनके सम्मुख रखीं। लोगों के अनुरोध पर चौहान ने विधायक निधि से पलना में खेल मैदान बनाने के लिए धनराशि स्वीकृत करने की घोषणा की। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह पिलख्वाल, ज्येष्ठ उप प्रमुख लमगड़ा दीवान सिंह बोरा, ग्राम प्रधान कमल सिंह अधिकारी, प्रधान रमेश सिंह पवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य जीवन मलवाल, पान सिंह बोरा, पूर्व प्रधान गोविंद सिंह बोरा, अनूप सिंह बिष्ट, हिमांशु अधिकारी, ललित टम्टा के अलावा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।