विधायक माहरा ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
अल्मोड़ा। नगर से लगे ग्राम खनिया में जै गोलू वॉलीबाल टूर्नामेंट जारी है। सोमवार को मुख्य अतिथि विधायक करन माहरा ने लीग मुकाबलों का उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास के साथ सामाजिक सद्भाव व मेलजोल बढ़ाने का भी बेहतरीन माध्यम होते हैं। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आयोजन समिति की सराहना की। इससे पूर्व उन्होंने टीमों से परिचय प्राप्त करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर विधायक ने गांव की विभिन्न समस्याओं की भी जानकारी ग्रामीणों से ली तथा उनके जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। सोमवार को प्रतियोगिता में कई लीग मुकाबले संपन्न कराए गए। इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह बिष्ट, कमेटी अध्यक्ष निखिल, संजय बिष्ट, ललित रावत, हरीश, जतिन मेहरा, नीरज, पूरन सिंह, चंदन बिष्ट, हरीश बिष्ट आदि मौजूद रहे।