विधायक निधि से बनेगी पनेरा, मेला और डोब के लिए सड़क
नैनीताल। धारी ब्लॉक के पनेरा, मेला और डोब के ग्रामीणों की दशकों पुरानी मांग शनिवार को पूरी हो गयी है। ग्रामीणों को अब जल्द सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा।
ग्रामीणों में सड़क निर्माण शुरू होने से खुशी की लहर दौड़ गयी। शनिवार को विधायक राम सिंह कैड़ा ने सड़क निर्माण का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। कहा पनेरा, मेला और डोब गांव के करीब 50 परिवार आजादी के बाद से सड़क की मांग कर रहे थे। गांव तक सड़क की सुविधा न होने के चलते ग्रामीणों को अपनी फसल को ग्राम सभा शिलालेख-मज्यूली मुख्य सड़क तक लाने के लिए 100-120 तक घोड़ों का किराया देना पड़ता है। इससे ग्रामीणों का सारा पैसा भाड़ा इत्यादि में चला जाता है। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए विधायक निधि से सड़क बनायी जा रही है। यहां प्रधान मज्यूली सुमन देवी, प्रधान शिलालेख देवेंद्र चंद्र, रमेश चंद्र, खजान मेलकानी, हरीश चंद्र, ललित शर्मा, गणेश वर्मा, जगदीश चंद्र, दयाकिशन, मोहन राम, नवीन मेलकानी, मनोज जोशी, प्रमोद कुमार, प्रकाश वर्मा, विद्या सागर, डूंगर सिंह, सुरेश चंद्र, देवेंद्र मेलकानी, महेश मेलकारी, कृष्ण मेलकानी आदि रहे।