विधायक ने किया भूमिगत इंडस्ट्रियल विद्युत लाइन का शुभारंभ

Spread the love

रुद्रपुर। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन की भूमिगत इंडस्ट्रियल लाइन का विधायक पुष्कर सिंह धामी ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद शुभारंभ किया। इस भूमिगत लाइन से खटीमा की चार इंडस्ट्रीज पॉलिप्लेक्स, ईस्टर, फाइबर, ईस्ट और वेस्ट कंपनी को विद्युत आपूर्ति की जाएगी। लोहियाहेड पॉवर हाउस से फैक्ट्री को जाने वाली हाईटेंशन लाइन पर बरसात में अक्सर पेड़ गिर जाने से, आंधी तूफान से आपूर्ति बाधित हो जाती थी जिससे इंडस्ट्री को भारी नुकसान उठाना पड़ता था। विधायक धामी की पहल पर इंडस्ट्री को जाने वाली लाइन के लिए प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा गया था। इसके लिए एक करोड़ नब्बे लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है। विधायक धामी और फाइबर फैक्ट्री के सीएमडी डॉ. आरसी रस्तोगी व विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक सैनी ने जेसीबी से पाइप लाइन खुदान कार्य शुरू करवाया । विधायक धामी ने कहा के इसके बन जाने से बरसात के समय या आंधी तूफान में हाईटेंशन लाइन पर पेड़ गिरने या आंधी तूफान से विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होगी। कारखानों से सैकड़ों हजारों लोगों का परिवार निर्भर है। कारखाने के बाधित होने से करोड़ो का नुकसान होता है इसका असर कर्मचारियों और उनके परिवारों पर भी पड़ता है। जल्द ही आम जनता के लिए भी भूमिगत लाइन बिछाई जाएगी इस दौरान विद्युत विभाग के एसडीओ अनुज त्रिपाठी, जेई मोहन सिंह परगई, जेई पवन उप्रेती, शाहउद्दीन अंसारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *