विद्यालय प्रबन्धन समितियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। समग्र शिक्षा योजना के तहत राजकीय विद्यालयों में गठित विद्यालय प्रबन्धन समितियों के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण विकासखंड के 6 केन्द्रों में प्रारम्भ हो गया है। राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा मुद्रित प्रशिक्षण माड्यूल, ‘‘शैक्षिक आह्वान‘‘ डायरी भी प्रतिभागियों को वितरित की गई।
प्रशिक्षण में विद्यालय प्रबन्धन समितियों के सदस्यों, अभिभावकों एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को विभिन्न विभागीय योजनाओं जैसे छात्र नामांकन एवं ठहराव, बाल अधिकारों, बाल-स्वास्थ्य, मध्याह्न भोजन योजना, भौतिक संसाधनों की उपलब्धता एवं निर्माण के मानक, आपदा प्रबन्धन, विद्यालय संचालन एवं रख-रखाव, विभिन्न विभागों के साथ समन्वय में प्रबन्धन समितियों की भूमिका एवं उनके अधिकार, ऑनलाइन शिक्षण, छात्रों को गृहकार्य हेतु वर्कशीट वितरण आदि की जानकारी दी जाएगी। उप शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला एवं कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती उमा बुड़ाकोटी ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के कारण 147 राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की प्रबन्धन समितियों के लगभग 1000 से अधिक सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु पांच फेरे निर्धारित किये गये है। प्रत्येक विद्यालय से अधिकतम 6 सदस्यों के लिये विभाग ने अनिवार्य प्रशिक्षण की व्यवस्था की है। वर्तमान में विकासखंड दुगड्डा के पौखाल, अमोला (माण्डई), सिताबपुर, सिमलना, नाली व दुगड्डा केन्द्रों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें 150 से अधिक प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैंं। आगामी दूसरे फेरे का प्रशिक्षण 10 दिसम्बर से 9 स्थानों पर आयोजित होगा। प्रशिक्षण केन्द्रों पर निगरानी हेतु नोडल अधिकारी भी तैनात किए गये है।