ऑल ओवर चैम्पियन बना विद्याधर जुयाल संस्कृत भुवनेश्वरी
श्रीनगर गढ़वाल : श्रीकोट स्थित सीडीएस विपिन रावत स्टेडियम में चल रही पंचम जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र क्रीड़ा प्रतियोगिता में 31 अंकों के साथ ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत उत्तर माध्यमा विद्यालय भुवनेश्वरी पौड़ी आल ओवर चैम्पियन बनी। जबकि 29 अंक के साथ श्री जयदयाल अग्रवाल संस्कृत उत्तर माध्यमा विद्यालय श्रीनगर उपविजेता रहा। प्रतियोगिता के अंतिम दिन विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर आयोजित कनिष्ठ और वरिष्ठ 100 मी. दौड़ में संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी चैधार रीठाखाल के अनुराग पोखरियाल और ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय के अखिलेश मंमगाई ने प्रथम, 400 मी. दौड़ में संस्कृत विद्यालय चैधार रीठाखाल के वंश चौधरी और ज्वालपाधाम संस्कृत विद्यालय के सूरज गोदियाल ने प्रथम, 1500 मी. दौड़ में ब्रिगेडियर विद्याधर संस्कृत विद्यालय सितोल्स्यू पौड़ी के आयुष बलूनी, लम्बी कूद में चैधार के अनुराग, ब्रिगेडियर विद्याधर संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी के अखिलेश मंमगाई ने प्रथम, ऊंची कूद में भुवनेश्वरी के आयुष घिल्डियाल, सामान्य ज्ञान में जयदयाल संस्कृत विद्यालय श्रीनगर के सक्षम प्रसाद ने प्रथम, रूद्रसूक्त मेन ज्वालपा देवी के राहुल, अष्टाध्यायी सूत्र स्मरण में भुवनेश्वरी के आयुष बलूनी, रस्सा-कस्सी में जय दयाल अग्रवाल प्रथम, बालीबॉल में स्वर्गाश्रम ट्रस्ट संस्कृत विद्यालय ने प्रथम स्थान किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के अध्यक्ष राहुल कपूर ने विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य शिक्षाधिकारी दिनेश चंद्र गौड़़, खण्ड शिक्षाधिकारी अश्विनी रावत, क्रीडा सचिव गिरीश चंद्र डिमरी, डा. बाजश्रव आर्य, प्रेमबल्लभ नैथानी सहित आदि मौजूद थे। (एजेंसी)