25 एवं 26 नवंबर को करें मतदाता सूची का अवलोकन
अल्मोड़ा। अपर जिलाधिकारी (उप जिला निर्वाचन अधिकारी) सीएस मर्तोलिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को विधानसभा निर्वाचन नामावली का जिला निर्वाचन कार्यालय, उप जिलाधिकारी कार्यालयों एवं तहसील कार्यायलयों के साथ-साथ समस्त मतदेय स्थलों पर आलेख्य प्रकाशन किया जा चुका है। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दिनांक 4 नवंबर 2023 एवं 5 नवंबर 2023 को विशेष अभियान की तिथियां नियत की गई हैं। विशेष अभियान तिथि 4 नवंबर को जनपद की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत सभी मतदेय स्थलों पर बीएलओ द्वारा दावे एवं आपत्तियों को प्राप्त किया गया। उन्होंने बताया कि प्रारूप 6 के तहत जनपद की सभी विधानसभाओं के अंतर्गत कुल 573 दावे एवं आपत्तियां प्राप्त हुई जिनमे 295 पुरुष एवं 278 महिला संख्या है। प्रारूप 7 के अंतर्गत 227 दावे एवं आपत्तियां प्राप्त हुई जिसमे 107 पुरुषों के एवं 120 महिलाओं के दावे एवं आपत्तियां हैं। प्रारूप 8 के अंतर्गत 87 पुरुष एवं 87 महिलाओं के दावे एवं आपत्तियां, कुल 174 दावे एवं आपत्तियां प्राप्त हुई।
उन्होंने सर्वसाधारण से अपील की है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 25 एवं 26 नवंबर 2023 को आगामी विशेष अभियान तिथियां में बीएलओ के पास उपलब्ध मतदाता सूचियों का अवलोकन कर लें और यदि किसी का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है या त्रुटिपूर्ण अंकित है तो विशेष अभियान तिथियों में निर्धारित प्रारूप पर संबंधित बीएलओध् ईआरओध् एईआरओ के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने उक्त के अतिरिक्त 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले अर्ह भारतीय नागरिकों से प्रारूप 06 पर अपना आवेदन उक्तानुसार प्रस्तुत करने की अपील की है।