विजिलेंस की टीम ने कानूनगो को दस हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, तहसील परिसर में ही कई घंटे तक की पूछताछ
डोईवाला । डोईवाला तहसील में तैनात कानूनगो मोतीलाल को विजिलेंस की टीम ने तहसील में दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इस दौरान विजिलेंस की टीम ने तहसील परिसर में ही कई घंटे तक आरोपित से पूछताछ की। वहीं कानूनगो के हरिद्वार स्थित घर में भी एक टीम सर्चिंग के लिए गई थी।
पुलिस अधीक्षक सतर्कता सेक्टर देहरादून रेनू लोहानी ने बताया कि दो जून को एक शिकायतकर्ता ने विजिलेंस के टोल फ्री नंबर 1064 पर कानूनगो मोतीलाल की ओर से 10 हजार रुपये रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की गोपनीय जांच कराने पर पता चला कि शिकायतकर्ता की माता ने अपने दो भूखंडों को षि भूमि से अषक भूमि कराने के लिए धारा 143 एलआर एक्ट के तहत 31 अक्टूबर को आवेदन किया था।
दोनों रकबों की अलग-अलग पत्रावली पर रिपोर्ट लगाने के लिए उन्होंने कई बार कानूनगो मोतीलाल से संपर्क किया गया। जिस पर कानूनगो मोतीलाल ने प्रति फाइल पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। शिकायत सही पाए जाने के बाद विजिलेंस टीम ने आरोपित को पकडने के लिए योजना बनाई। योजना के तहत बुधवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे शिकायतकर्ता ने कानूनगो को 10 हजार रुपये रिश्वत के दिए।
उसके तुंरत बाद विजिलेंस टीम ने न्यू शिव मार्केट शास्त्री नगर, ज्वालापुर ,हरिद्वार निवासी कानूनगो मोतीलाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के विरुद्घ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसके बाद विजिलेंस टीम ने कक्ष में मौजूद सभी लोग को बाहर कर दरवाजा बंद कर लिया और शाम करीब छह बजे तक आरोपित से पूछताछ की।