पत्रकारों सहित विभिन्न संगठनों ने विजयपाल को दी श्रद्धाजंलि
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार क्षेत्र में पत्रकारों सहित विभिन्न संगठनों ने युवा पत्रकार विजयपाल सिंह रावत को श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति को भगवान से प्रार्थना की।
व्यापार मंडल सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न समाचार पत्रों व इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने विजयपाल सिंह रावत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने विजयपाल के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि वे हमेशा जरूरत के वक्त प्रत्येक व्यक्ति के साथ खड़े रहते थे। मिलनसार स्वभाव के विजयपाल हर सुख-दु:ख में हमेशा आगे रहते थे। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, वरिष्ठ पत्रकार सुधींद्र नेगी, चंद्रमोहन शुक्ला, अजय खंतवाल, आशीष बलोधी, राजेश सेमवाल, अनुपम भारद्वाज, कमल बिष्ट, सुभाष नौटियाल, धर्मवीर गुसाई, जीतेंद्र भाटिया, रोहित लखेड़ा, दीवान सिंह, गौरव ममगाईं, योगेश शर्मा व त्रिलोचन पंत सहित कई तमाम पत्रकार मौजूद रहे। संचालन चंद्रेश लखेड़ा ने किया।
नागरिक मंच, वरिष्ठ नागरिक संगठन, मुक्ति धाम समाजसेवा समिति व गढ़वाल सभा की संयुक्त बैठक में भी विजयपाल के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। साथ ही मौन रख उनकी आत्मा की शांति को भगवान से प्रार्थना की गई। बैठक में सीपी नैथानी, विनोद चंद्र कुकरेती सहित कई अन्य मौजूद रहे। उधर, इंडियन फार्म फारेस्ट्री, डेवलपमेंट कोआपरेटिव लिमिटेड के अध्यक्ष उमेश त्रिपाठी, पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धीरेंद्र चौहान सहित कई अन्य ने विजयपाल को श्रद्धांजलि अर्पित की।