Uncategorized

विकास इको टेक की 75 करोड़ के निवेश की तैयारी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। बीएसई तथा एनएसई में सूचीबद्ध, विकास इकोटेक लिमिटेड विभिन्न उद्योगों में प्रवेश की ओर भी बढ़ रही है। विकास इकोटेक एक इंटीग्रेटेड-स्पेशियलिटी उत्पाद समाधान प्रदान करने वाली कम्पनी है, जो कि उत्कृष्ट गुणवत्ता वाले इको फ्रेंडली रबर प्लास्टिक कंपाउंड्स और एडिटिव्ज का उत्पादन करती है। कम्पनी द्वारा यह सूचना प्रदान की गई है कि इसके बोर्ड ने कम्पनी के लिए फार्मास्युटिकल्स, एपीआई और कैमिकल उद्योग में मौजूद संभावनाओं के मद्देनजर कम्पनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (कम्पनी के निदेशकों के समूह) द्वारा नियुक्त एक्सपर्ट कमेटी द्वारा तैयार रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है। उल्लेखनीय है कि इस विशेषज्ञ कमेटी को व्यवसायिक विस्तार के हिसाब से व्यवसायिक संभावनाओं की पहचान के मूल्यांकन के लिए नियुक्त किया गया था। इसके साथ ही कम्पनी ने आने वाले 2 सालों में नए उद्योगों में या ऑर्गेनिक अथवा इनऑर्गेनिक दोनों तरीकों से वृद्धि के लिए एक रणनीतिक साझेदारी के जरिये 75 करोड़ रुपये के निवेश का निर्णय किया है। विकास इकोटेक ने हाल ही में यह घोषणा भी की थी कि कोविड-19 के वर्तमान संकट के बावजूद, कम्पनी ने अपने फ्लैगशिप उत्पाद, इकोफ्रेंडली ‘ऑर्गेनिक पीवीसी स्टेबलाइजर्स’ को यूनाइटेड स्टेटस ऑफ अमेरिका (दुनिया का सबसे बड़ा ऑर्गेनोशन मार्केट) को बिना किसी बाधा के निरन्तर एक्सपोर्ट किया। गौरतलब है कि कम्पनी ने यूएसए में सबसे बड़े स्पेशियलिटी कैमिकलध् ऑर्गेनोशन स्टेबलाइजर डिस्ट्रीब्यूटर के साथ टाई अप किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!