विकास का राज्यस्तरीय कबड्डी टीम के लिये चयन
नई टिहरी। यूपीसीएल देवप्रयाग में लाइन मैन के पद पर कार्यरत विकास सिंह रावत का राज्यस्तरीय कबड्डी टीम में चयन हुआ। उनके चयन पर यूपीसीएल देवप्रयाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सम्मान समारोह का आयोजन किया।
देवप्रयाग के यूपीसीएल दफ्तर में कार्यरत उपखंड अधिकारी अजय सेमवाल तथा अन्य कर्मचारियों की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने विकास के कबड्डी टीम में चयन होने पर ऊर्जा निगम के लिये गौरव की बात बताई है। यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता वाईएस तोमर ने विकास को शुभकामनाएं देते हुये, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बताया विकास वर्ष 2020 जनवरी माह से यूपीसीएल देवप्रयाग में कार्यरत हैं, वह देवप्रयाग ब्लक के भरपूर पट्टी के डोबरी गांव निवासी हैं, उन्हें बचपन से कबड्डी खेल का शौक रहा है, यूपीसीएल में नौकरी करते हुये भी उन्होंने कबड्डी खेलना नहीं छोड़ा। जिसके कारण आज उनका राज्यस्तरीय कबड्डी टीम में हुआ है।