उत्तराखंड

जन समस्याओं का निराकरण करें अधिकारी: प्रीतम

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। ब्लाक सभागार में प्रमुख सीता रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई क्षेत्र पंचायत जौनपुर की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि धनोल्टी विधायक प्रीतम पंवार ने कहा कि सदन के माध्यम से जनप्रतिनिधि जन समस्याओं को तत्परता से रखें, ताकि जनता की समस्याओं का निराकरण कर सकें। उन्होंने सदन में आई समस्याओं पर अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने की हिदायत भी दी। बीडीसी बैठक में पिछली कार्रवाई पढ़कर पुष्टि करने के बाद आगे की कार्यवाही शुरू की गई। जल निगम व जल संस्थान पर चर्चा करते हुए क्षेपं सदस्य हरफूल दास ने बंगार सुनाऊं में जल जीवन मिशन के कनेक्शन न होने का मामला और जयवीर सिंह गुसाईं को बंगार से कनेक्शन देने का मामला उठाया। बंगार की ग्राम प्रधान रीना बंगारी ने कहा कि बंगार में पहले से ही पेयजल की समस्या है, जयवीर गुसाईं को सुनाऊं से ही कनेक्शन दिया जाए। जिपं सदस्य सनवीर बेलवाल ने विभाग से जानकारी लेनी चाहिए कि विकासखंड जौनपुर में विभाग से अब तक कितनी योजनाओं में कार्य हो रहा है, कितना बजट योजनाओं के लिए दिया गया है। जिस पर अधिशासी अभियंता जल निगम ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे पास 103 योजनाओं पर कार्य चल रहा है। इसके खर्च के लिए हमारे पास 38 करोड़ रुपये उपलब्ध है। अरविंद सकलानी, सुंदर सिंह रावत, कल्पना चौहान, कविता रौंटैला आदि ने क्षेत्र की पेयजल समस्या से विभाग को अवगत करवाया एवं निस्तारण की मांग की। जिपं सदस्य सनवीर बेलवाल ने आरोप लगाया कि सिंचाई विभाग एवं लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव की अनदेखी कर अपने चहेते ठेकेदारों के प्रस्तावों को प्राथमिकता देते हैं। इस पर विधायक ने सिंचाई विभाग के इंजीनियरों को जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर प्राथमिकता से काम करने के निर्देश दिये। जाड़गांव के ग्राम प्रधान अरविंद सकलानी ने कहा कि पूरे जौनपुर क्षेत्र के अध्यापक देहरादून, विकासनगर या मसूरी से अपडाउन करते हैं, जिससे छात्रों को पठन-पाठन बुरी तरह से प्रभावित होता है। इसलिए सरकारी कर्मचारियों का कार्यक्षेत्र के सात किमी की रेंज में रहने के निर्देश दिये जाएं। जायें। जिपं सदस्य सनवीर बेलवाल ने कहा कि जौनपुर विकासखंड में 22 इंटर कालेज, 18 हाईस्कूल व 2 डिग्री कालेज हैं, लेकिन किसी में भी एनसीसी नहीं है। सदन में मौजूद विधायक से विद्यालयों में एनसीसी खुलवाने की मांग की। मस्तराम नौटियाल व सुभाष पैन्यूली ने कहा कि विभाग को जंगली जानवरों से फलसों को बचाने के लिए लगातार बाढ़ सुरक्षा के प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बैठक में डीएफओ कहकशां, पीडी प्रकाश रावत, डीडीओ सुनील कुमार, जिपं उपाध्यक्ष भोला सिंह परमार, ज्येष्ठ उप प्रमुख सरदार सिंह, कनिष्ठ उप प्रमुख समीर पंवार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!