विकासनगर बाजार को पेयजल किल्लत-जाम से मिलेगी मुक्ति

Spread the love

विकासनगर(। मुख्य बाजार को अब जाम के झाम से निजात मिलने की उम्मीद और व्यापारियों समेत अन्य लोगों को पेयजल संकट से निजात मिलने की उम्मीद जगी है। इसके लिए मुख्य बाजार में 1130 केएल का ओवर हेड टैंक और पार्किंग निर्माण के लिए सोमवार को विधायक मुन्ना चौहान ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरु कराया। शहरी विकास विभाग की ओर बनाया जा रहा यह प्रोजेक्ट नगर पालिका क्षेत्र में सीवरेज और पेयजल की 534 करोड़ योजना का ही एक हिस्सा है। मुख्य बाजार स्थित जल संस्थान कार्यालय परिसर में बन रहे ओवर हेड टैंक के नीचे दो तल का निर्माण किया जाएगा, जिनमें व्यावसायिक कांप्लेक्स बनाए जाएंगे। 27 मीटर ऊंचाई तक होने वाले निर्माण के सबसे ऊपर ओवर हेड टैंक बनाया जाएगा। जबकि परिसर की शेष जगह का उपयोग पार्किंग के लिए किया जाएगा। इस योजना के पूरा होने पर शहर के बाशिंदों को एक साथ कई सुविधाएं मिलेंगी। पार्किंग की सुविधा मिलने से शहर में लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी, जबकि 1130 केएल के ओवर हेड टैंक से शहर की पेयजल किल्लत दूर होगी। व्यावसायिक कांप्लेक्स बनने से भविष्य में स्थानीय निकाय प्रशासन की आय के स्रोत भी बढ़ेंगे। विधायक चौहान ने कहा कि पूरी योजना शहर विकास विभाग की सीवरेज और पेयजल योजना का ही हिस्सा है, जिसे निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाएगा। योजना निर्माण के लिए भूमि पूजन के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शहर में होने वाले प्रत्येक काम को पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। शहर में बिछ रही सीवर लाइन को लेकर कुछ दिन पूर्व एक भाजपा नेता द्वारा दिए गए बयान पर विधायक ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसे अनर्गल बयानबाजी करने वालों की मानसिक स्थिति खराब हो चुकी है। विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले प्रत्येक विकास कार्य में गुणवत्ता और पारदर्शिता का ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बयानबाजी करने वालों को नसीहत देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर बोलने के बजाय जनता की अदालत में जाकर अपने वास्तविक वजूद का आकलन करें। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र चौहान, विरेंद्र सिंह बॉबी, जयंती पटवाल, बीना डोभाल, संजय गुप्ता, सभासद सबल सहरावत, धीरेंद्र पटवाल, बलदेव राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *