विक्रय केंद्रों का जीर्णोद्धार और साप्ताहिक बाजार खोलने की मांग
बागेश्वर। कपकोट के ब्लॉक प्रमुख ने लोकल-वोकल से काश्तकारों को आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम छेड़ दी है। सोमवार को उन्होंने जिलाधिकारी रंजना राजगुरु से मुलाकात की। उनसे ब्लॉक परिसर के भीतर साप्ताहिक बाजार का निर्माण कराने और जीर्णशीर्ण पढ़े विक्रय केंद्रों के सुधारीकरण करने की मांग की। ब्लॉक प्रमुख गोविंद सिंह दानू ने बताया कि क्षेत्र में संसाधनों की कमी नहीं है। अगर प्रशासन उन्हें उचित मदद मुहैया कराए तो ग्रामीण स्थानीय उत्पादों में ही आजीविका खोज सकते हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के गांवों से उत्पाद विक्रय के लिए 2012-13 में खोले गए विक्रय केंद्र बदहाली का शिकार हो गए हैं। जिनका सुदृड़ीकरण कराया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में फल, फूल और सब्जी का प्रचुर मात्रा में उत्पादन होता है। जिन्हें जैविक विधि से उगाया जाता है। अगर काश्तकारों को अपने उत्पादबेचने के लिए बाजार मिल जाए तो वह अच्छी आय अर्जन कर सकते हैं। उन्होंने जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए पहल करने को कहा। डीएम से वार्षिक जिला योजना में ग्रामीण विक्रय उत्पाद केंद्रों के जीर्णोद्धार, नये हाट का निर्माण और पार्किंग निर्माण के लिए 45 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत करने की मांग की।