ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लगाया धन के दुरुपयोग का आरोप, जांच की मांग

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर।
विकासखंड कीर्तिनगर के जाखी गांव में जल जीवन मिशन के तहत किए गए कार्यों पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है। ग्रामीणों ने ठेकेदार और विभाग पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य की जांच न किए जाने पर अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है।
बुधवार को तहसील मुख्यालय कीर्तिनगर पहुंचे ग्रामीणों ने एसडीएम को मांगों का ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणो ने कहा कि ग्राम पंचायत जाखी में जल संस्थान की ओर से जल जीवन मिशन का कार्य करवाया गया है। लेकिन कई परिवारों को योजना से वंचित रखा गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने जिन घरों को योजना से जोड़ा है उसमें भी घपले बाजी की है। ठेकेदार ने ढाई वर्ष पूर्व मनरेगा के तहत गांव में बिछाई गई पाइप लाइन को उखाड़कर निर्माण कार्य में पुराने पाइपों का प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार की मनमानी से स्वजल योजना से जुड़े कई घरों की पेयजल आपूर्ति भी बंद हो गई है। ग्रामीणों ने एसडीएम से उक्त निर्माण कार्य की जांच करवाए जाने की मांग की है। ऐसा न किए जाने पर ग्रामीणों ने 15 दिन बाद अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में हरदेव सिंह, रघुनाथ सिंह, लाखी राम, कुंदन सिंह, जीत सिंह, राजेंद्र सिंह, मकान सिंह, अबतार सिंह, विजेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, महिपाल सिंह व भगवान सिंह आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *