ब्लॉक प्रमुख के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना किया स्थगित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के द्वारीखाल एवं कोट ब्लाक की सीमा ब्यास चट्टी में क्षेत्रीय जनता ने धरना देकर प्रदर्शन किया। साथ ही वन विभाग और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जनता ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर उसे मारने के आदेश देने की मांग की। साथ ही गुलदार के हमले में मृतक व घायल के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है।
बुधवार को द्वारीखाल और कोट ब्लॉक की जनता ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने के आदेश देने की मांग को लेकर धरना दिया। ग्रामीणों ने कहा कि नयार नदी के दोनों तरफ के गांवों में बाघ द्वारा लगातार मानव पर हमला करने से क्षेत्र की जनता दहशत में है। ग्रामीण अपने को और पशुओं को भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। महिलाएं पशुओं के लिए चारापत्ती लेने के लिए जंगल नहीं जा पा रही है। एक गांव से दूसरे गांव जाने में भी लोग घबरा रहे है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गुलदार के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे है। गत मंगलवार को गुलदार ने द्वारीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम कांडी में नेपाली मजदूरों के डेरे में घुसकर एक 32 वर्षीय वीर बहादुर को गंभीर रूप से घायल कर दिया। गुलदार युवक को बाहर खींचने लगा, इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिससे गुलदार जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम कांडी से सटे ग्रामसभा किनसुर के राजस्व ग्राम बागी में 1 जुलाई की शाम गुलदार ने एक युवक को निवाला बना दिया था। घटना के बाद वन विभाग ने घटनास्थल पर पिंजरा लगाया, लेकिन गुलदार अभी तक पिंजरे में नहीं फंसा। गुलदार कभी नयार के इस पार मतौली कोट ब्लॉक क्षेत्र तो कभी नयार के दूसरी ओर बागी, किनसुर, कांडी द्वारीखाल ब्लॉक क्षेत्र में घूमता हुआ नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में गांवों में कुछ ही लोग रह गये है और वे भी जंगली जानवरों के भय से पलायन करने के लिए मजबूर है। इस अवसर पर दीपचंद्र शाह प्रधान किनसुर, रमेश सिंह पूर्व प्रधान, प्रधान ग्राम पंचायत कांडी प्रल्हाद सिंह, संजय बिष्ट प्रधान नौगांव, सतीश बिष्ट प्रधान हथनुड़, सुबोध सिंह मरोड़ा पूर्व प्रधान, दिगविजय सिंह, धीरज सिंह, श्रीमती लक्ष्मी रावत, अनीता देवी प्रधान, श्रीमती वंदना बिष्ट, संजीव जुयाल, प्रधान दाबड़ राजेंद्र सिंह राणा, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि सदस्य संदीप राणा, संजय बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य मुकेश बिष्ट कठुड़ सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
ब्लॉक प्रमुख ने मृतक के परिजनों को दी आर्थिक सहायता
कोटद्वार। द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने बताया कि गुलदार को आमदमखोर घोषित कर मारने के लिए शिकारी तैनात करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड, मुख्य वन संरक्षक देहरादून, जिलाधिकारी पौड़ी गढवाल एवं वनाधिकारी लैंसडौन को पत्र भेजा गया था। मुख्य वन संरक्षक देहरादून ने पत्र का संज्ञान लेकर गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने के आदेश निर्गत किये है। शासन द्वारा सैयद अली बिन हादी को आदमखोर बाघ को मारने के लिए शिकारी की तैनाती भी कर दी गई है। ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने ग्राम बागी निवासी स्व. पृथ्वी चन्द्र पुत्र यशवंत कुमार के घर पहुंचकर उनके माता-पिता को सांत्वना दी। उन्होंने अपनी ओर से मृतक के परिजनों को 21 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी। इसके पश्चात ब्लॉक प्रमुख ने ग्राम कांडी में वीर बहादुर पुत्र जग्गू चौधरी के डेरे में भी पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। ब्लॉक प्रमुख ने ग्राम किनसुर, बागी, पोखठा, कांडी, हथनुड़, ढागू, डाबड़, अमोला, मजोखी, खरीक आदि गांवो का भ्रमण किया।