पुल स्वीकृत होने पर ग्रामीणों एवं व्यापारियों किया आभार व्यक्त
चमोली। मेहलचौंरी के निकट रामगंगा संगम पर झूला पुल स्वीकृत होने पर ग्रामीणों एवं व्यापार संघ मेहलचौंरी ने खुशी जताते हुये सरकार एवं क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी का आभार व्यक्त किया है। बताते चले कि वर्ष 2018 के दौरान नबंबर माह में मेहलचौंरी में हुए कृषि मेले के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जनता को हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुये रामगंगा नदी संगम के निकट पुल निर्माण की घोषणा की थी। व्यापार संघ अध्यक्ष मंगल सिंह रावत का कहना है कि इससे धारगट, परसार गांव, मैखोली, खिनसर, लखेड़ी, नलगांव आदि गांवों से प्रतिदिन आवागमन कर रहे छात्र छात्राओं के साथ ही अन्य लोगों को भी बाजार आने में सुविधा होगी। प्रधान मेहलचौंरी बलवीर मेहरा, पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख अवतार नेगी, पूर्व दर्जा धारी सुरेश बिष्ट सहित मेला कमेटी के सदस्यों ने पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत एवं क्षेत्रीय विधायक का आभार व्यक्त किया है।