लोनिवि की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण
भटकोटी में घरों में घुस रहा सड़क का मलबा
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड पौड़ी की लापरहवाही का खामियाजा ग्राम भटकोटी के ग्रामीण भुगत रहे है। बारिश होने से सड़क का मलबा बार-बार लोगों के घरों में घुस रहा है। जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं महादेव मंदिर लगा तोक भटकोटी में सामुदायिक मिलन केंद्र भी खतरे के निशान पर आशंकित है। बहेड़ाखाल से भटकोटी खांडा होते हुए मोटर मार्ग पर सुरक्षा दीवार निर्मित की जानी आवश्यक है, जिससे कि ग्राम भटकोटी में इस तरह का खतरा उत्पन्न ना हो।
विगत 11 जुलाई को भारी बारिश से लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड पौड़ी के अंतर्गत बहेड़ाखाल से रिंगुड़ होते हुए दिउसा मोटर मार्ग के अवरूद्ध हो गया था। सतपुली मोटर मार्ग पर बहेड़ाखाल के नीचे रौले पर मलबा आने से ग्राम भटकोटी में कुछ काश्तकारों की भूमि व कुछ घरों में मलबा भर गया था, जिसकी सूचना ग्रामीण अभिषेक नेगी के द्वारा लोनिवि के अधिकारियों एवं क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक को दी गई। हालांकि विभाग द्वारा मलबे को साफ तो कर दिया गया है, लेकिन बारिश होने पर मलबा फिर से भर जा रहा है। वहीं मौके पर राजस्व उपनिरीक्षक के द्वारा उचित जांच की गई व जांच रिपोर्ट तैयार की गई। राजस्व उपनिरीक्षक धजवीर सिंह चौहान ने बताया कि लगातार भारी वर्षा के कारण 11 जुलाई 2023 को रोड़ का मलबा आने के कारण ग्राम भटकोटी के कुछ घरों के आंगन में मलबा भर गया है एवं कुछ काश्तकारों की भूमि को भी भारी नुक़सान हुआ है, जिस कारण पिछले वर्ष बहेड़ाखाल से रिंगुड़ होते हुए दिउसा मोटर मार्ग के निर्माण किये जाने और सारा मलबा रोड साइड पर डंप किये जाने से उक्त मोटर मार्ग का मलबा ग्राम भटकोटी में आने से नुकसान हुआ है। वहीं ग्रामीण अभिषेक नेगी ने बताया कि लोनिवि के मुख्य अभियंता गढ़वाल मंडल को पत्र प्रेषित कर सार्थक कार्यवाही की मांग की है, जिसकी सूचनार्थ प्रतिलिपि अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोनिवि पौड़ी को भी दी गई है। वहीं ग्रामीण ने विभाग को अवगत कराया कि बहेड़ाखाल से खांडा होते हुए मोटर मार्ग पर रौले पर सुरक्षा दीवार निर्मित की जानी अति आवश्यक है एवं ऊपर रोड का मलबा इस जोन में ना डाला जाए, जिससे कि भविष्य में इस तरह का खतरा उत्पन्न ना हो एवं इसकी पुनरावृत्ति ना हो सके। उन्होंने कहा कि यदि लोनिवि पौड़ी इस कार्य में अगर लापरवाही बरतता है और भविष्य में कोई अनहोनी घटना होती है तो विभाग इसके लिए स्वयं उत्तरदायी होगा।