चम्पावत। सिमल्टा के ग्रामीणों ने वाहन में अधिक किराया वसूलने पर रोष जताया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने प्रशासन और टैक्सी यूनियन से वाहन चालकों की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की है। ऐसा नहीं किए जाने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है। सिमल्टा के प्रधान गिरीश पालीवाल, गंगादत्त, बंशीधर, नरेश पालीवाल आदि का कहना है कि वाहन चालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूल कर रहे हैं। उनका कहना है कि चम्पावत से लोहाघाट के बीच 13 किमी की दूरी में प्रति यात्री किराया 50 किराया है। जबकि चम्पावत से सिमल्टा की दूरी आठ किमी है। बताया कि चम्पावत-सिमल्टा के बीच आवाजाही करने वाले वाहन चालक प्रति यात्री 50 रुपये किराया वसूल रहे हैं। ज्ञापन भेजने वालों में भवानी दत्त, गोविंद बल्लभ, जगदीश चंद्र, हरीश चंद्र, शीष राम, नीलावती देवी, खीमा देवी, टीकाराम और प्रकाश राम शामिल हैं।