ग्रामीणों ने की जलसंस्थान से पेयजल लाईन व टैंक दुरस्त करने की मांग

Spread the love

नईटिहरी। प्रदेश सरकार की जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना के तहत दिखोल गांव के दुराल गांव तोक में टैंक व पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से ढाई माह से पानी नहीं आ रहा। जिसके कारण ग्रामीण गदेरे का गन्द पानी पीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने जल संस्थान चंबा से टैंक और पाइप लाइन दुरस्त करने की मांग की है। नगर पालिका चंबा से सटे दिखोल गांव के दुराल गांव तोक में हर घर नल योजना के तहत ग्रामीणों के घरों में नल लगाये गए, लेकिन ढाई माह से लाइन व टैंक के क्षतिग्रस्त होने के कारण इन नलों में पानी नहीं आ रहा। जिस कारण इस तोक के 5 परिवार ढाई माह से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। ग्रामीण रणजीत कुमार, संजय कुमार, विनीत, गणेश लाल आदि का कहना है कि सरकार की ओर से चलायी जा रही हर घर नल योजना के तहत नल लगे थे। लेकिन जुलाई माह में आयी बरसात से स्रोत में बना टैंक मलवे में दब गया और पाइप लाइन भी टूट गयी। कहा कि कई बार जल संस्थान से टैंक और लाइन को दुरुस्त करने की मांग की गयी, लेकिन ढाई माह गुजरने के बाद भी लाईन व टैंक की मरम्मत नहीं की गईञ जिससे ग्रामीण गदेरे का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *