ग्रामीणों ने की पिंजरा लगाने की मांग
बागेश्वर। घिंघारूतोला, सिमखेत, सिरौली आदि क्षेत्र में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है। इससे ग्रामीणों में दहशत का महौल है। उन्होंने वन विभाग पिंजरा लगाकर इसे पकड़ने की मांग की है। वन विभाग को दिए ज्ञापन में उनका कहना है कि सिमखेत में एक महीने से लगातार गुलदार की धमक बनी हुई है। अब तक वह दर्जनों मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है। दिन में भी वह गांव में धमक रहा है। जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर घास लेने जा रही महिलाओं के लिए खतरा बना हुआ है। उन्होंने जल्द समाधान की मांग की है। मांग करने वालों में पूर्व प्रधान हरीश कुमार, भूपेंद्र प्रसाद, गोविंद राम, दीप चंद्र तिवारी, किशोर चंद्र तिवारी, गोविंद राम, दीप तिवारी, ललिता प्रसाद आिद शामिल हैं।