ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए किया प्रदर्शन
उत्तरकाशी : हनुमान चट्टी निसणी मोटर मार्ग निर्माण की मांग तथा मोटर मार्ग आंगणन को शीघ्र शासन को भेजने के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने शुक्रवार को बड़कोट तहसील कार्यालय में प्रदर्शन किया और इसके बाद धरने पर बैठ गए। शुक्रवार को ग्राम प्रधान निसणी दिनेश सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर जूलूस के रूप में तहसील पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और मांगों के निस्तारण को लेकर तहसील कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे गए। धरने पर बैठे ग्रामीणों का कहना है कि सीएम घोषणा के तहत हनुमान चट्टी से निसणी तक सड़क का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। लेकिन इसके बाद भी अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। जिस कारण ग्रामीणों को हनुमानचट्टी से ही पैदल आवागमन करना पड़ रहा है। इस मार्ग से पर्यटक स्थल डोडीताल, गुलाबी कांठा, बन्दरपूँछ के लिए हर साल हजारों पर्यटक आते हैं। जिसके लिए कई बार लोनिवि के विभागीय अधिकारियों को लिखित एवं मौखिक रूप से भी अवगत कराया गया। इसके बाबजूद सरकार की ओर से सड़क निर्माण की कार्यवाही अभी तक नहीं हो पाई है। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन प्रेषित किया और चेतावनी दी कि यदि 10 दिन में सड़क का आंगणन शासन को नहीं भेजा गया व सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई तो वह उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे। इस मौके पर ग्राम प्रधान दिनेश सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य रोहित पंवार, विजयपाल रावत, महावीर पंवार माही, ग्रामीण विपिन चौहान, जसपाल, रणवीर पंवार, विपिन पंवार, सचिन, राकेश, महेश, सिद्धार्थ, अनोद, संजीव, कुलदीप सिंह, अनिल पंवार, मनोज,चैन सिंह, गोविंद सिंह, अजय सिंह, संदीप पंवार आदि मौजूद थे। (एजेंसी)