धारचूला में पानी को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया
पिथौरागढ़। फूलतड़ी में पानी की किल्लत पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा लंबे समय से गांव में पानी की आपूर्ति ठप है। नलों में पानी न आने से महिलाएं कई किमी दूर प्रातिक स्रोतों से पानी ढोकर अपनी प्यास बुझा रही हैं। कहा प्रशासन का सूचना देने के बावजूद भी पेयजल व्यवस्था दुरस्त करने को कोई पहल नहीं हो रही है। पूर्व बीडीसी सदस्य विक्रम सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण तहसील परिसर में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। पूर्व बीडीसी सदस्य विक्रम ने कहा कि फुलतड़ी-रोजिबूंगा सड़क कटिंग के दौरान पेयजल लाइन ध्वस्त हो गई हैं। इससे गांव में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप है।
[pdf-embedder url=”https://dainikjayantnews.com/wp-content/uploads/2022/03/Project-2-1.pdf” title=”Project 2″] इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों को सूचना दे चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी उनकी समस्या को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा। कहा नलों में पानी न आने से इन दिनों ग्रामीणों का अधिकतर समय पानी ढोहने में बीत रहा है। ग्रामीणों ने कहा अगर शीघ्र ही पेयजल की किल्लत दूर नहीं हुई तो वह ग्रामीणों को साथ लेकर तहसील कार्यालय में उग्र आंदोलन करेंगे। यहां जीत सिंह, मनोज सिंह, योगेश सिंह, संजय सिंह, निशांत थलाल सहित कई लोग मौजूद रहे।