उत्तराखंड

डीजीपी ने प्रस्तावित प्रशासनिक भवन के निर्माण के लिए चयनित भूमि का किया निरीक्षण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

अल्मोड़ा। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाईन अल्मोड़ा में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। डीजीपी द्वारा सम्मेलन में उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारी की समस्याओं को सुनकर निराकरण के संबंधित को निर्देशित किया गया। डीजीपी द्वारा आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी रामचंद्र राजगुरु समेत जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना, चौकी प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। डीजीपी व आईजी कुमायूं रेंज द्वारा कानून व्यवस्था व क्राईम कंट्रोल के साथ साथ मानवीय कार्यो में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की गयी। डीजीपी द्वारा उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को साईबर अपराध व महिला संबंधी अपराधों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर तत्काल कार्यवाही करने साथ ही साथ जनजागरुकता कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को जागरुक करने तथा राजस्व क्षेत्र से पुलिस क्षेत्र में सम्मिलित हुये गवो में अधिक से अधिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस तक आमजन की पहुँच को आसान बनाने के निर्देश दिए गए। आईजी कुमाऊं द्वारा भी जनपद पुलिस के अधिकारियों का मार्गदर्शन किया गया। सम्मेलन के उपरांत डीजीपी द्वारा अल्मोड़ा पुलिस के प्रस्तावित प्रशासनिक भवन के निर्माण के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अभियंताओं से भवन निर्माण कार्य के संबंध में चर्चा की गयी। इसके उपरांत पुलिस महानिदेशक का शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में आयोजित अपरेशन मुक्ति सेमिनार व पब्लिक मीटिंग हेतु आगमन हुआ। कार्यक्रम में ओशिन जोशी पुलिस उपाधीक्षक अपरेशन अल्मोड़ा द्वारा अपरेशन मुक्ति के तहत जनपद पुलिस द्वारा किये गये कार्यों का प्रस्तुतिकरण पीपीटी के माध्यम से डीजीपी सहित उपस्थित जनता के समक्ष रखा गया। कार्यक्रम के दौरान आँपरेशन मुक्ति के तहत स्कूलों में दाखिल कराये गये नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा भी कविता व देशभक्ति गीत गाकर डीजीपी सहित उपस्थित जनता को प्रभावित किया गया। आईजी कुमाऊॅ नीलेश आनंद भरणे द्वारा उपस्थित जनता से संवाद कर नगर की ट्रैफिक व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर निराकरण हेतु संबंधित को निर्देश दिए गए। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि बचपन व शिक्षा प्रत्येक बच्चे का अधिकार है। हम सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है कि प्रत्येक बच्चा अपने बचपन को जिये और शिक्षा ग्रहण करें, यही अपरेशन मुक्ति का उद्देश्य है। जिसे हम जनता के सहयोग से सफल बनाने के लिए निरन्तर कार्य कर रहे है। उन्होंने वर्तमान परिदृश्य में साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौतियों के साथ ही स्व रचित पुस्तक साईबर इन्काउंटर्स के सम्बन्ध में चर्चा की गई तथा पुस्तक के विभिन्न पहलुओं और वर्तमान में इसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई।

– नशे के सौदागरों के समूचे नेटवर्क को समूल नष्ट करने के लिए पुलिस कटिबद्
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने शनिवार को पत्रकार वार्ता कर बताया कि प्रदेश में भिक्षा नहीं शिक्षा अभियान के तहत अबतक 3550 नौनिहालों को शिक्षा से जोड़ा गया है। ये वह नौनिहाल हैं जो गरीबी या अन्य कारणों से स्कूल नहीं जा पा रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस व्यवस्था को बेहतर कारगर जनहितार्थ बनाने के लिए जन सुझावों को आधार बना कर प्रभावकारी बनाने की दिशा में गम्भीरता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति अभियान के चलते नशे का व्यवसाय करने वालों पर इस प्रकार कार्रवाई किए जाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है कि पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके। नयीं पीढ़ी को ड्रग जैसी जीवन घाती प्रवृत्ति से बचाने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। राष्ट्र द्रोह जैसे नियम के तहत मुकदमा दर्ज किए जा रहे हैं। ताकि नशे के कारोबार को समूल नष्ट किया जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!