स्यूणी तल्ली गांव पहुचीं बस, ग्रामीणों ने जताई खुशी

Spread the love

चमोली। मेहलचौंरी न्याय पंचायत के दूरस्थ ग्राम स्यूणी तल्ली में बस का ट्रायल सफल रहा। सड़क निर्माण के बाद यहां पहली बार बस पहुंची है। जिससे ग्रामीणों में उत्साह है। बताते चले के बीएमबी मोटर मार्ग के मोटिया पुल से स्यूणी तल्ली गांव के लिए चार किमी मार्ग का निर्माण प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण योजना में एबी कंस्ट्रकशन कंपनी कर रही है। प्रधान शिशुपाल नेगी ने बताया कि यहां पीएमजीएसबाई के अधिकारियों द्वारा बस ट्रायल किया गया जो कि सफल रहा। गांव में सड़क बन जाने पर प्रधान शिशुपाल नेगी, पूर्व उपप्रमुख अवतार नेगी, पूर्व प्रधान दरमान सिंह, पूर्व प्रधान मनमोहन नेगी,पूर्व प्रधान बसंती देवी,पूर्व प्रधान पुष्पा देवी, पूर्व प्रधान रणजीत सिंह ,पूर्व क्षेपंस विमला देवी, क्षेपंस महेशी देवी आदि ने पूर्व विधायक सुरेन्द्र नेगी एवं सरकार का धन्यवाद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *