ग्रामीणों ने शिक्षक को हटाने के लिए 15 दिन का अल्टीमेट दिया
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड बीरोंखाल अंर्तगत एक सरकारी स्कूल में तैनात व्यायाम शिक्षक को हटाने के लिए क्षेत्र के ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग को 15 दिनों का अल्टीमेटम दे दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक कथित तौर पर नशे में विद्यालय पंहुच कर छात्रों और शिक्षकों के साथ अभ्रद व्यवहार करता है, जिससे कभी भी कोई घटना घट सकती हैं।
बुधवार को घोड़पाला मल्ल में अभिभावक शिक्षक संघ और ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि उक्त शिक्षक का स्थानांतरण 15 दिनों में नहीं किया गया तो मजबूर अभिभावकों को अपने बच्चों की टीसी काट कर खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बीरोंखाल में तालाबंदी कर आंदोलन करना पड़ेगा। प्रधान घोड़पाला मल्ला नरेन्द्र सिंह रावत, कल्याण सिंह, धर्मपाल सिंह, संदीप सिंह आदि का कहना है अब बच्चे स्कूल जाने में डर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षा विभाग इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है। ग्रामीणों को बीईओ कार्यालय में धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा। वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी बीरोंखाल वर्षा भारद्वाज ने बताया कि घोड़पाला मल्ला के ग्रामीणों द्वारा शिक्षक को हटाने का ज्ञापन मिला है। कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को भेज दिया है। उधर, अपर निदेशक गढ़वाल मंडल महाबीर सिंह बिष्ट ने बताया कि घोड़पाला मल्ला में तैनात व्यायाम शिक्षक पर कार्रवाई होने तक कहीं उनका अटैचमेंट कहीं किया जाएगा।