ग्रामीणों ने पुल के लिए राजमार्ग किया जाम
दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत लंगूरगाड नदी में पुल निर्माण की मांग
ग्रामीणों ने लक्ष्मणझूला-दुगड्डा-धुमाकोट राज्यीय राजमार्ग पर लगाया जाम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत लंगूरगाड नदी में पुल निर्माण की मांग को लेकर धरने पर डटे जुवा, भैडगांव व बंगला के ग्रामीणों ने सोमवार को लक्ष्मणझूला-दुगड्डा-धुमाकोट राज्यीय राजमार्ग पर चक्का जाम किया। करीब पांच घंटे तक ग्रामीण सड़क पर डटे रहे। दोपहर में नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को पुल निर्माण का आश्वासन दिया। ग्रामीण वर्षों से लंगूरगाड नदी में पुल निर्माण की मांग उठा रहे हैं।
सोमवार सुबह जुवा, भैड़गांव व बंगला के ग्रामीण लंगूरगाड नदी के तट पर स्थित अनशनस्थल पर पहुंचे, जहां से जुलूस की शक्ल में प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लक्ष्मणझूला-दुगड्डा-धुमाकोट राज्यीय राजमार्ग पर पहुंचे और रास्ता जाम कर दिया। सुबह करीब आठ बजे से शुरू हुआ चक्का जाम दोपहर करीब एक बजे तक जारी रहा। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार पर आंदोलन की उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि वह पिछले कई वर्षों से नदी में पुल निर्माण की मांग उठा रहे हैं, लेकिन शासन प्रशासन इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। दुगड्डा चौकी प्रभारी दीपक पंवार ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन, ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। साथ ही मौके पर प्रशासनिक अधिकारी को बुलाने की मांग उठाई। दोपहर करीब एक बजे नायब तहसीलदार किशोर रौतेला मौके पर पहुंचे, जिन्हें ग्रामीणों ने अपनी मांगों के संबंधित ज्ञापन सौंपा। साथ ही नायब तहसीलदार से मिले आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम वापस ले लिया व अनशन स्थल पर लौट गए। कहा कि यदि पुल निर्माण कार्य शुरू न हुआ तो ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। वहीं, चक्काजाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लगा रहा। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष मनोज कंडवाल, सचिव विनोद चौधरी, उप प्रधान जीतेंद्र सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान आसमा बेगम (जुवा), विजेंद्र सिंह (पुरानकोट) के साथ ही राजेंद्र सिंह, जयपाल सिंह, धनवीर सिंह, दीपक चौधरी, सागर सिंह, कन्हैया सिंह, नीलम देवी, विनीता देवी, ममता देवी, सावित्री देवी, गणेशी देवी, कमला देवी, जीतेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
फोटो: 05
कैप्शन: लक्ष्मणझूला-दुगड्डा-धुमाकोट राज्यीय राजमार्ग पर जाम लगाते ग्रामीण