सिमकूना की समस्याओं को लेकर डीएम से मिले ग्रामीण
बागेश्वर। कांडा तहसील के सिमकूना क्षेत्र की समस्याओं के निदान की मांग को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने समस्याओं का निदान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि वर्ष 2005-06 में गांव में बारात घर का निर्माण किया गया परंतु उसकी मरम्मत व रंगाई पुताई न होने से यह जर्जर होता जा रहा है। उन्होंने बारात घर की मरम्मत कराने की मांग की। कहा कि राजकीय इंटर कालेज में कम्प्यूटर कक्ष बनाकर कम्यूटर रखे हैं परंतु यहां पर नेट सुविधा न होने के कारण कम्प्यूटर शो पीस बने हुए हैं। उन्होंने विद्यालय के लिए खेल मैदान स्वीत कराने, बरसात में विद्यालय में आने वाले पानी की निकासी के लिए ठोस उपाय किए जाने की मांग की। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क सुविधा प्रदान किए जाने की मांग की। कहा कि क्षेत्र में मोबाइल सुविधा न होने के कारण ग्रामीणों को संचार क्रांति का लाभ नहीं मिल पाता है तथा ग्रामीणों को अपने परिजनों से वार्ता करने के लिए कई किमी दूर जाना पड़ता है। उन्होंने क्षेत्र में हो रही विद्युत कटौती भी बंद किए जाने की मांग की। ज्ञापन में बांजझिरौटी की ग्राम प्रधान अंजू, भदौरा की ग्राम प्रधान गोविंदी देवी समेत कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।