चौठ्ठारा गांव के ग्रामीण पेयजल संकट को लेकर परेशान
नई टिहरी। घनसाली के गोनगढ़ पट्टी के चौट्ठारा गांव में पेयजल संकट के चलते ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में कई दिनों से लगी जंगलों की आग और गर्मी पड़ने से पेयजल स्रोतों पर पानी का स्तर कम हो गया हो गया है। जलसंस्थान की ओर से पेयजल को लेकर उचित व्यवस्था न होने से लोग में रोष बना है।
चौट्ठारा गांव के ग्रामीणों को बीते दो माह से पेयजल की किल्लत झेलनी पड़ रही है, लेकिन वर्तमान समय में गांव में पेयजल लाइनों पर पानी की सप्लाई न होने से लोग पेयजल के लिए तरस रहे है। गांव के पूर्व प्रधान पूरब सिंह नेगी ने बताया कि करीब 10 वर्ष पूर्व गांव के लिए स्वजल योजना के तहत बनतूली-चौट्ठारा पेयजल योजना का निर्माण किया गया था,जिससे के बाद गांव को पर्याप्त पेयजल सप्लाई होती रही है, लेकिन जल संस्थान द्वारा उक्त योजना से पड़ोस के भट्ट गांव को पेयजल सप्लाई से जोड़ दिया गया। स्रोत पर पानी का स्तर घट जाने से गांव में दो माह से पानी की आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीण को भारी पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।आस पास पानी का कोई स्रोत न होने के कारण लोगों के साथ ही मवेशी भी पानी के लिए दर दर भटक रहे है। ग्राम प्रधान अवलिका देवी ने शीघ्र पेयजल आपूर्ति सुचारु करने को लेकर जल संस्थान से मांग की है। शीघ्र पेयजल आपूर्ति में सुधार न होने पर जल संस्थान के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।