चिमखोली के ग्रामीणों ने वापस लिया चुनाव बहिष्कार का निर्णय
अल्मोड़ा। चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर चुके धौलादेवी ब्लक के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व़ हरी दत्त पांडे के गांव चिमखोली के ग्रामीणों को प्रशासन मनाने में सफल रहा। प्रशासन की टीम के साथ बैठक के बाद ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का निर्णय वापस ले लिया है।
गौरतलब है कि चिमखोली के ग्रामीण लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे हैं। आजादी के बाद से अब तक गांव में मोटरमार्ग की व्यवस्था नहीं होने से गांव का विकास भी बाधित है। बीते दिनों ग्रामीणों ने डीएम वंदना सिंह को ज्ञापन सौंप विधानसभा चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया था। डीएम ने प्रशासन की टीम को गांव भेज ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। प्रशासन की टीम गांव पहुंच ग्रामीणों को मताधिकार के लिए जागरूक किया। जिसके बाद ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का निर्णय वापस लिया।