मलबा डालने पर गुलाब कोटी के ग्रामीण आक्रोशित
चमोली। पीपलकोटी-विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना का मलबा कार्यदायी संस्था की ओर से गुलाबकोटी गांव की वन पंचायत व निजी भूमि में डाला जा रहा है। ग्रामीणों ने इस संबंध में शिकायत की और पत्र जिलाधिकारी को ज्ञापन के रूप में भेजा है। जिसमें उन्होंने कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही मामले में जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। टीएचडीसी की विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना में कार्यदायी संस्था एचसीसी है। गुलाबकोटी के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि परियोजना के बैराज साइट का मलबा ग्रामीणों की सहमति के बिना वन पंचायत व निजी भूमि में डाला जा रहा है। यहां से मलबा सीधे अलकनदां में पहुंच रहा है। ग्रामीणों का श्मशान घाट जाने का रास्ता भी ध्वस्त हो गया है। ग्रामीणों की ओर से इस संबंध में कंपनी के अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन उनकी बात को पूरी तरह से अनसुना कर दिया गया। ज्ञापन भेजने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक रावत, ग्राम प्रधान जानकी प्रसाद, सरपंच लक्ष्मी देवी सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे।