पिथौरागढ़। हाटथर्प में ठोस अपशिस्ट प्लांट के लिए बनाए जा रहे भवन के विरोध में ग्रामीण सड़क पर उतर आए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में किसी भी सूरत में कूड़े से संबंधित निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा। अगर नगरपालिका ने निर्माण कार्य बंद नहीं किया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। शुक्रवार को हाटथर्प के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान हेमा साह के नेतृत्व में तहसील परिसर तक जुलूस निकाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि नगरपालिका हाटथर्प में ठोस अपशिस्ट प्रबंधन प्लांट का निर्माण कर रही है। उक्त स्थान में कूड़े रिसाईकिल किया जाएगा। इससे गांव का वातावरण दूषित होगा। आसपास का वातावरण प्रदूषित होने से लोग बीमार भी हो सकते हैं। बाद में उन्होंने एसडीएम भगत सिंह फोनिया को ज्ञापन देकर ठोस अपशिस्ट प्लांट का निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है। यहां गोविन्द लाल साह, लवी कफलिया, पूरन लाल साह, महेश डसीला, मनोज साह, सुनील साह, नंदन लाल साह आदि लोग मौजूद रहे।