पेयजल के लिए भटक रहे पैंडुला और कण्डोली के ग्रामीण
श्रीनगर गढ़वाल : कीर्तिनगर विकासखंड के पैंडुला सहित अमरोली, कण्डोली के ग्रामीण लक्षमोली-हडिमधार पेयजल योजना से पेयजल आपूर्ति सुचारु न होने से परेशान हैं। ग्राम प्रधान पैंडुला सुनय कुकशाल ने कहा कि पिछले 15 दिन से गांव में पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है, जिससे लोगों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
ग्राम प्रधान सुनय कुकशाल ने कहा कि पैंडुला के साथ ही अडेली, बंकोला, पिपोला, लूसी, अमरोली गांव में भी पेयजल आपूर्ति ठप है। कहा कि इस संदर्भ में कई बार विभागीय अधिकारियों को बताया गया है, बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि हर घर नल हर घर जल के तहत लगे पेयजल कनेक्शनों पर भी पानी नहीं आ रहा है। कहा कि गर्मियों के आते ही क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था चरमराने लगती है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से जल्द पेयजल समस्या का निदान किए जाने की मांग की है। कण्डोली निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता तनुज बडोनी ने बताया कि कण्डोली में विगत एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति पूर्ण रूप से ठप पड़ी हुई है। साथ ही गांव में हैंडपंप न होने के चलते ग्रामीणों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। कहा कि हर घर नल और हर घर जल योजना के तहत बिछी लाइन में भी पेयजल नहीं पहुंच रहा है, जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि जो स्रोत का पानी गांव तक पहुंच भी रहा था वह भी सड़क बनने के कारण क्षतिग्रस्त हो रहा है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारु करवाए जाने की मांग की है। (एजेंसी)