पांगला के ग्रामीणों ने 120 किमी दूर पिथौरागढ़ पहुंचकर जताया आक्रोश
पिथौरागढ़। पांगला के ग्रामीणों ने 120 किमी दूर जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने पुलिस कर्मी पर अकारण ही एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने उक्त पुलिस कर्मी से जान का खतरा भी बताया है। बुधवार को पांगला के ग्रामीण नगर के टकाना स्थित एसपी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान बिशन सिंह महर ने कहा कि बीते मंगलवार सुबह वह पांगला में सड़क किनारे खड़े होकर बच्चों से मोबाइल पर बात कर रहे थे। आरोप है कि इस बीच पांगला थाने में कार्यरत एक कांस्टेबल ने अभद्रता की और बेल्ट से उनकी पिटाई। बिशन का यह भी आरोप है कि उक्त पुलिस कर्मी शराब के नशे में था। उन्होंने इस संबंध में पांगला और धारचूला थाने में भी तहरीर दी, लेकिन उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। मजबूरन प्राथमिकी दर्ज कराने को उन्हें जिला मुख्यालय आना पड़ा। बाद में ग्रामीणों ने एसपी को भी ज्ञापन दिया। उन्होंने एसपी से संबंधित कर्मी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।