पेयजल संकट से जूझ रहे सिदरी के ग्रामीण
उत्तरकाशी। सीमांत मोरी ब्लॉक के सिदरी गांव के ग्रामीण इन दिनों पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। पेयजल आपूर्ति नहीं होने के कारण ग्रामीणों को पानी के लिएभटकना पड़ रहा है।मोरी ब्लॉक के गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के सिंदरी गांव में आज कल लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। पेयजल आपूर्ति न होने के कारण ग्रामीणों को प्राकृतिक जल स्रोत मुंडा नामे तोक से पानी की आपूर्ति करनी पड़ रही है। जिसमें ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। स्थानीय ग्रामीण नत्थी सिंह पंवार, टुपरु, जय लाल आदि ने बताया कि गर्मी के कारण प्राकृतिक स्रोत पर भी पानी सूख गया है। वहीं दूसरी ओर नलों पर एक माह से पानी नही आ रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर शीघ्र पेयजल आपूर्ति सुचारु करने की मांग की है।