जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : चौबट्टाखाल विधायक व लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज को ग्रामीणों ने बडखोलू मोटर पुल बनाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। बता दें कि ग्राम सभा बडखोलू में सड़क निर्माण हुए करीब एक वर्ष हो चुका है, लेकिन पुल न होने के कारण ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
ग्रामीण मेहरबान सिंह मियां ने बताया कि पूर्व में मोटर पुल बनाए जाने को कार्यवाही की गई, लेकिन आज तक वह धरातल पर नहीं उतर पाई है। मोटर पुल न बनने से बडखोलू रौंतेला के लिए बनी 4.70 किमी की सड़क सिर्फ शोपीस बनकर रह गई है।