क्षत-विक्षत शव लेकर अस्पताल पहुंचे ग्रामीण
हल्द्वानी। मलुवाताल के जंगल में गुलदार के हमले में जाने गंवानी वाली इंद्रा देवी का शव गुरुवार देर रात बरामद हुआ। ग्रामीण वन विभाग और पुलिस की मौजूद्गी में क्षत-विक्षत शव लेकर देर रात करीब डेढ़ बजे भीमताल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। इस दौरान गमगीन ग्रामीणों में वन विभाग के अधिकारियों के प्रति गुस्सा भी दिखा। शुक्रवार को पुलिस ने भीमताल सीएचसी में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा। इंद्रा के भतीजे भोला बेलवाल ने बताया कि गुरुवार को उनकी चाची घास काटने जंगल गई थीं। जब देर शाम तक नहीं लौटी तो परिवार के चार सदस्य उनकी खोजबीन में निकल गए। लेकिन उन चारों का भी कुछ घंटे के बाद पता नहीं चला। शाम करीब छह बजे फोन पर चाची पर गुलदार के हमले की सूचना मिली। जिस पर ग्रामीण, ग्राम प्रधान, पुलिस प्रशासन वन विभाग को सूचित किया गया। इसके बाद देररात जंगल से शव बरामद किया गया।
गुलदार पकड़ने को एक पिंजरा और 15 कैमरे लगाए
क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने का अभियान शुरू हो गया है। वन विभाग ने शुक्रवार को इलाके में एक पिंजरा लगाने के लिए गुलदार की मूवमेंट पता लगाने के लिए 15 कैमरे भी लगाए हैं। शुक्रवार को एसडीएम प्रमोद कुमार, वन विभाग की टीम के साथ गांव में पहुंचे और लोगों से मुलाकात की। लोगों ने गुलदार को जल्द पकड़ने और मृतक के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा दिलाने की मांग उठाई। स्थानीय राम पाल गंगोला ने कहा इस घटना से पूर्व भी गांव और आसपास के क्षेत्रों में गुलदार कई लोगों पर हमला कर चुका है। जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है। ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह गंगोला, सभासद राम पाल सिंह गंगोला, चिंतामणी, मनोज कुमार मौजूद रहे। एसडीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं मनोरा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया, पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये की मुआवजा राशि दी जाएगी।