ग्रामीण बोले विल्वकेदार विकास से कोसों दूर
श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम श्रीनगर के अंतर्गत नकोट ग्राम सभा धनचढ़ा गांव में कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत का ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने उनके सम्मुख अपनी समस्याओं को रखा। ग्रामीणों ने कहा कि विल्वकेदार क्षेत्र विकास से कोसों दूर है। कहा कि सड़क, पेयजल, पार्क सहित अन्य मांगो को लेकर ग्रामीण संघर्ष कर रहें है।
ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने विल्वकेदार के लिए अलग से पेयजल योजना बनाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को पेयजल पंपिग योजना के लिए जल्द से कार्य में जुटने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को विल्वकेदार क्षेत्र में पार्क, जिम, शौचालय और बरात घर बनाने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर संदीप रावत, राम सिंह नेगी, बीना देवी, भाजपा महिला मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष प्रीति बडोनी सहित आदि ने अपनी समस्याओं को कैबिनेट मंत्री के सम्मुख रखा। मंच का संचालन मंडल मीडिया प्रभारी बिपेंद्र सिंह बिष्ट ने किया। जिला महामंत्री गिरीश पैन्यूली, जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवांण, पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह अस्वाल, डा. सुधीर जोशी, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)