मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ग्रामीण
रुद्रपुर। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर लौका, गोठा के ग्रामीणों ने नगरपालिका कार्यालय के पास गुरुवार को अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। सत्येन्द्र कुमार के नेतृत्व में धरने पर बैठे ग्रामीणों ने कहा कि मांगों को लेकर लंबे समय से शासन-प्रशासन को ज्ञापन देते आए हैं, लेकिन कोई सुध नहीं ली जा रही है। मजबूरन धरने पर बैठना पड़ रहा है। ग्रामीणों की दशकों से रह रहे परिवारों को भूमि पर मालिकाना हक देने, गांवों में अपराधों को रोकने के लिए पुलिस चौकी की स्थापना करने, गांव में उप चिकित्सालय खोलने की मांग है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक मांगें नहीं मानी जाएंगी, धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। यहां श्याम सुंदर, बेचन प्रसाद, कटवारू प्रसाद, मुरारी, देवशरण, मनोहर, संदीप, मिल्क राज, साधना, मंजू चंदा, चमेली मौजूद रहे।