गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने घेरी कोतवाली
चम्पावत। नायकगोठ गांव में दो पक्षों के बीच चल रही रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। जेल गए आरोपी के परिजन और ग्रामीणों ने दूसरे पक्ष के लोगों को भी गिरफ्तार करने की मांग की है। गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दो घंटे तक कोतवाली का घेराव किया।
बीते दिन नायकगोठ गांव में पड़ोसी दीपक सिंह और महेश सिंह के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट, जान से मारने की धमकी और गाली गलौच का आरोप लगा रहे हैं। जिसके बाद बीते शनिवार को पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर क्रस मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस बीच एक पक्ष के आरोपी दीपक सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन अब दूसरे पक्ष ने भी कोतवाली में गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया है। मामले में जेल गए दीपक सिंह के समर्थन में ग्रामीणों और परिजनों ने मंगलवार को करीब दो घंटे तक कोतवाली का घेराव किया। यहां सीओ अविनाश वर्मा और कोतवाल हरपाल सिंह ने ग्रामीणों को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि मामले में जांच के बाद दूसरे पक्ष पर भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।