ग्रामीणों ने दी पंचायत चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद पौड़ी गढ़वाल के पाबौ ब्लॉक के चैड तल्ला गांव के सड़क से नहीं जुड़ पाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है। इससे पूर्व ग्रामीणों ने बीते लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार किया था। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी मांग पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क सुविधा न होने के कारण गांव से लगातार पलायन हो रहा है। एक ओर तो सरकार पलायन रोकने के दावे कर रही है, वहीं गांव को सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से भी नहीं जोड़ा जा रहा है।
चैड तल्ला में आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि पिछले करीब 30 सालों से सड़क निर्माण की मांग की जा रही है। कई जनप्रतिनिधियों, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को ज्ञापन देने के बाद भी उनकी मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीण रमेश रावत ने बताया कि वे पिछले कई सालों से सड़क निर्माण की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन ने उनकी सुध नहीं ली। कहा कि उनके गांव तक सड़क नहीं होने के कारण उनको हर रोज पांच किलोमीटर की पैदल दूरी नापकर अपने जरूरी काम निपटाने के लिए पाबौ जाना पड़ता है। सड़क नहीं होने से गांव से लगातार पलायन हो रहा है। बताया कि उन्होंने बीते दिनों हुए लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार किया। जिस पर जिला प्रशासन ने उन्हें उनकी मांग पर अमल करने की बात कही। लेकिन चुनाव होने के बाद भी सड़क निर्माण को लेकर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे है। जिससे ग्रामीणों में अक्रोश व्याप्त है। बैठक में नीलम देवी, बबीता देवी, जसपाल सिंह गुसाईं, रमेश रावत, ठाकुर सिंह, शंकर सिंह, सिताब सिंह, प्रवीण, सचिन, कलावती देवी, शीला देवी आदि मौजूद रहे।