लोक गीतों पर झूमें कु डीगांव के ग्रामीण
चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत कुंडीगांव में आयोजित पंचायत महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। कार्यक्रम में ग्रामीण लोक कलाकारों के गीतों पर झूम उठे। चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत आयोजित पंचायत महोत्सव को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह बना हुआ था।
पहाड़ के गांव लगातार खाली होते जा रहे हैं। ऐसे में गांवो में कई समाज सेवियों व ग्राम सभा जनप्रतिनिधियों के द्वारा गाँव के प्रवासियों व घर वासियो को मिलाने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। एक से चार जनवरी तक चलने वाले पंचायत महोत्सव के तीसरे दिन कुडी गांव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गए। ग्राम प्रधान मनीषा डंगवाल व समाजसेवी जगदम्बा डंगवाल ने बताया कि पहाड़ की संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह बना हुआ है। पहले दिन पौड़ी विधायक मुकेश कोली के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। उनके द्वारा कुड़ी गांव से हेडाखोली तीन किमी सड़क निर्माण की घोषणा भी की गई। तीसरे दिन लोक गायक अनिल बिष्ट ने अपने गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। स्थानीय कलाकार हेमंत बिष्ट और जीतू मियां राठोर ने भी गानों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महोत्सव में महिला मंगल दल, कीर्तन मंडली और स्कूली बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता पीएलवी सतपुली पुष्पेंद्र राणा, डॉ. प्रताप सिंह, विजय सिंह, बिगरी देवी, प्रीतम नेगी, राम प्रशाश, सुमित्रा देवी,आनंदमणि शास्त्री हरेन्द्र सिंह, सुनील डंडरियाल, प्रेम सिंह रावत, दीपक पुंडीर, लोकेश वर्मा, अचलानंद डोबरियाल सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।