वृद्धा की मौत की जांच तीन सदस्यीय कमेटी करेगी
चम्पावत। 108 वाहन नहीं मिलने से वृद्धा की मौत होने के मामले की जांच तीन सदस्यीय कमेटी करेगी। स्वास्थ्य महानिदेशक के निर्देश के बाद ये कदम उठाया गया है। बीते शुक्रवार को 108 वाहन का टायर पंचर हो से एक बुजुर्ग महिला को हल्द्वानी रेफर नहीं किया जा सका था। इससे महिला की जिला अस्पताल में मौत हो गई थी।मुख्यालय से लगे डड़ा बिष्ट गांव निवासी पार्वती देवी (82) पत्नी स्व.राम सिंह शुक्रवार को आंगन में गिर कर चोटिल हो गई थी। तबीयत बिगड़ने पर महिला को जिला अस्पताल से हल्द्वानी रेफर किया गया था। लेकिन आपातकालीन वाहन 108 का टायर पंचर होने से महिला को हल्द्वानी नहीं ले जाया जा सका था। इस वजह से रात में ही महिला की जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। मामला संज्ञान में आने के बाद स्वास्थ्य महानिदेशक ने सीएमओ को मामले की जांच के आदेश दिए थे। सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी ने बताया कि वृद्धा की मौत की जांच तीन सदस्यीय कमेटी करेगी। उन्होंने बताया कि डीएच के पीएमएस डॉ.आरके जोशी के नेतृत्व में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.एचएस ऐरी और फिजीशियन डॉ.अजय कुमार मामले की जांच सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि टीम को शीघ्र जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।