बढ़ रहा वायरल का प्रकोप, घर-घर हुआ बीमार
बेस अस्पताल के साथ ही निजी अस्पतालों में बढ़े मरीज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बदलते मौसम का असर आमजन के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। हालत यह है कि बेस अस्पताल के साथ ही निजी अस्पतालों में वायरल मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही। चिकित्सक मरीजों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दे रहे हैं। जरा सी लापरवाही आमजन के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रही है।
पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। सुबह-शाम चल रही हवाओं ने आमजन को ठंड का अनुभव करवाना शुरू कर दिया है। यही कारण है कि बदलते मौसम में आमजन बीमार भी होने लगा है। बुखार-सर्दी-जुखाम ने आमजन को परेशान कर दिया है। राजकीय बेस चिकित्सालय में सुबह से ही ओपीडी की पर्ची बनवाने वालों की लंबी लाइन लग रही है। बेस चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजीशन डा. जेसी ध्यानी ने बताया कि बदलते मौसम में हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना होगा। बुजुर्ग व बच्चे सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनकर रखे। किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर तुरंत चिकित्सकों की सलाह लें।
इन बातों का रखे ध्यान
1. ताजा खाना खाएं व बासी खाने से परहेज करें
2. ठंडी हवा चलने पर गर्म कपड़े पहनकर रखे
3. फास्ट फूड खाने से परहेज करें
4. अधिक से अधिक पानी पीएं
5. अधिक दिन तक बुखार होने पर खून की जांच करवाएं