बेस अस्पताल में वायारोलॉजी लैब व जीनोम सिक्केसिंग मशीन स्थापित
श्रीनगर गढ़वाल : वीर चंद्र सिंह गढ़वाली आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान (मेडिकल कॉलेज) श्रीनगर श्रीकोट में मरीजों को शीघ्र ही जीनोम सिक्सवेंसिंग व सभी प्रकार की वायरोलॉजी जांचों की सुविधा मिलेगी। इसके लिए अस्पताल में करीब 4 करोड़ लागत की बीएसएल-3 वायारोलॉजी लैब व 2 करोड़ 84 लाख रूपए की लागत की जीनोम सिक्केसिंग मशीन स्थापित की गई हैं। जल्द ही इनका शुभारंभ कर मरीजों को इसका लाभ दिलाया जाएगा।
मेडिकल कॉलेज व बेस अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए सरकार व मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। अस्पताल में एमआरआई मशीन के संचालन का कार्य अंतिम चरण में है। यहां पर करीब 11 करोड़ लागत की आधुनिक एमआरआई मशीन स्थापित की गई है। जिसका लाभ शीघ्र ही लोगों को मिलने वाला है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीएमएस रावत ने बताया कि मशीन को इंस्टाल कर दिया गया है। कहा अब इसमें अंतिम चरण का कार्य शेष है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में लगभग सभी प्रकार की वायरोलॉजी जांचें भी होंगी। इसके लिए बीएसएल-3 वायरोलॉजी लैब स्थापित कर दी गई है। साथ ही यहां पर जीनोम सिक्केंसिंग मशीन भी स्थापित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में 60 में से 22 असिस्टेंट प्रोफेसर ने ज्वाइनिंग ले ली है। जबकि चयनित 30 असिस्टेंट प्रोफेसर ने ज्वाइनिंग के लिए समय मांगा है। कहा इससे सभी विभागों में फैकल्टी व विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी पूरी होगी। (एजेंसी)