जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार की विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने गुरुवार को देर रात कोटद्वार की सड़कों पर उतर कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अवैध खनन को लेकर भी विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने निरीक्षण के दौरान शहर व भाबर क्षेत्र में पुलिस गश्त, सड़कों पर प्रकाश की व्यवस्था आदि का जायजा लिया। इस दौरान वह झंडीचौड़, सिगड्डी, कलालघाटी सहित विभिन्न स्थानों पर पहुंची। साथ ही भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी के पीछे के नाले पर अवैध खनन की जगह का मुआयना किया। उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।