विश्व रक्तदान दिवस पर विधायक समेत 17 लोगों ने किया रक्तदान

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विश्व रक्तदान दिवस पर राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार के ब्लड़ बैंक में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया
गया। शिविर में 17 यूनिट रक्तदान किया गया। इस मौके पर लॉकडाउन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वालों को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया
गया।
रविवार को रक्तदान शिविर का शुभारंभ लैंसडौन विधायक दलीप रावत ने रक्तदान कर किया। इस अवसर पर विधायक दलीप रावत ने कहा कि एनएसएस की
समाजसेवा की यह पहल सराहनीय है। स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रक्तदान करना चाहिए। इससे एक तो वह स्वयं स्वस्थ रहेगा और दूसरा उसके रक्त से तीन लोगों
का भी जीवन बचेगा। रासेयो के मंडलीय कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी कहा कि रक्तदान को ऐसे ही महादान नहीं कहा जाता है। दानकर्ता के लिए इसके कई
फायदे हैं। साथ ही रक्त एक ऐसी चीज है, जिसका कोई विकल्प नहीं है। गंभीर बीमारी हो या दुर्घटना में रक्त की कमी से देश में हर साल लाखों लोगों की मौत हो
जाती है। उन्होंने कहा कि विश्व रक्तदान दिवस, शरीर विज्ञान में नोबल पुरस्कार प्राप्त कर चुके वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टाईन की याद में पूरी दुनिया में मनाया जाता है।
इसका उद्देश्य रक्तदान को प्रोत्साहित करना और उससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना है। इसी दिन 14 जून 1868 को वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टाईन का जन्म हुआ था। इस
अवसर पर जिला समन्वयक/जिला नोडल अधिकारी पौड़ी परितोष रावत, कार्यक्रम अधिकारी सत्यपाल सिंह नेगी, हिमांशु द्विवेदी, राजन कुमार शर्मा, रणवीर सजवाण,
मनीष मधवाल, मनमोहन चौहान, समाजसेवी दलजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *