हेरिटेज वक के तहत गोपीनाथ मंदिर का अवलोकन किया
चमोली। पर्यटन विकास परिषद तथा गढ़वाल विवि के पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गोपेश्वर में आयोजित की गई हेरिटेज वक के तहत युवाओं ने गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर का अवलोकन किया। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के पर्यटन विभाग द्वारा रविवार को चमोली जनपद के युवाओं के लिए आयोजित दस दिवसीय टूरिस्ट डेस्टिनेशन गाइड कोर्स के अंतर्गत मंदिर मार्ग, गोपीनाथ मंदिर, बैतरणी कुंड, प्राचीन बदरी केदार पुरातन मार्ग में एक हेरिटेज वक के साथ ही स्पट टीचिंग का विशेष सत्र आयोजित किया गया। गोपीनाथ मंदिर प्रांगण में ड़ अरविंद भट्ट द्वारा गोपीनाथ मंदिर के ऐतिहासिक,धार्मिक और सांस्तिक महत्व पर स्पट टीचिंग की गई। जिम्मेदार पर्यटन के अंतर्गत सैर सलीका अभियान की जानकारियां डक्टर सर्वेश उनियाल द्वारा साझा की गई। हेरिटेज वक का नेतृत्व भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय से लाइसेंस धारक गाइड जगदीश चमोला ने किया। कार्यक्रम के संचालन राकेश कोठारी ने किया। हेरिटेज वक में 35 सदस्यों ने प्रतिभाग किया।