विवाहिता ने फांसी लगा जान दी
नई टिहरी। थाना घनसाली के अंतर्गत बेलेश्वर कस्बे की एक विवाहिता ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर दी। घटना की सूचना थाना घनसाली को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया विवाहिता के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपने पति पर उसे पसंद नहीं करने की बात लिखी है। साथ ही अपने एक साल के मासूम को मां की कमी न होने देने व उसका ध्यान रखने की बात भी लिखी गई है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेलेश्वर कस्बे की शालिनी 23 वर्ष पत्नी सौरभ सुयाल का शव कमरे के अंदर शुक्रवार सुबह पंखे से लटका मिला। पति ने घटना की सूचना फोन से थाना घनसाली को दी। एसआई करम सिंह चौहान के नेतृत्व में मयफोर्स मौके पर पहुंची, और शव को नीचे उतार कर पंचनामा कर पीएम के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी भिजवाया। घनसाली थाने के एसओ प्रदीप रावत ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हैंगिंग का लग रहा है। अभी तक किसी के द्वारा तहरीर नहीं दी गई है, तहरीर व पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी।